नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने आज से अर्जेंटिना में शुरू हो रहे समर यूथ ओलंपिक्स पर डूडल बनाया है। समर यूथ ओलंपिक्स 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा।
बुएनोस एरेस 2018 यानि की समर यूथ ओलंपिक्स आज से अर्जेंटिना में शुरू हो गया है। गूगल ने समर यूथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत के अवसर पर डूडल बनाया है। इस डूडस तो सिंथिया युआन चेंग और वृंदा जावेरी ने बनाया है। वहीं गूगल द्वारा बनाये गए इस डूडल में एक चिड़िया अलग-अलग खेलों में भाग लेती गिख रही है। समर यूथ ओलंपिक्स हर चार साल में आयोजित किया जाता है, जिसमें 15 से 18 साल की उम्र के प्रतिभागी भाग लेते हैं। पहला समर यूथ ओलंपिक्स सिंगापुर में 2010 में शुरू हुआ था।
इस साल समर यूथ ओलंपिक्स में अर्जेंटिना के सबसे ज्यादा प्रतिभागी 144 एथलीट्स भाग ले रहे हैं, वहीं कोसोवो और दक्षिण सुडान समर यूथ ओलंपिक्स में डेब्यू करने जा रहे है। भारत से इस बार 13 खेलों में 34 एथलीट्स भाग लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!