चंडीगढ़, 10 मार्च (वीएनआई)। आईपीएल के 10वें संस्करण में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में देखा जाएगा। आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है। इसके तीन मुकाबले इस बार इंदौर में भी खेले जाएंगे।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अपने पहले छह मैचों में से पांच मैचों में हार का सामना करने के बाद पंजाब की टीम ने डेविड मिलेर को हटा दिया है और इसके बाद बाकी बचे सत्र के लिए भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को टीम की कमान सौंपी गई थी। पंजाब के नए कप्तान के रूप में नजर आने वाले मेक्सवेल के पास कुछ खास अनुभव नहीं है। वह पिछले साल आईपीएल में खेले गए 22 मैचों में केवल 324 रन ही बना पाए थे।