ईडन गार्डंस, 05 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए मैच की शुरुआत में मोहम्मद अजहरुद्दीन के घंटी बजाने पर नाराजगी जताई है।
गौतम गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंट विरोध में लिखा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस चुके अजहर से घंटी बजवाना निराशाजनक है। साथ ही उन्होंने इस ट्वीट को बीसीसीआई, प्रशासकों की समिति और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल को टैग भी किया।
गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत आज भले ही ईडन गार्डंस पर जीत गया हो लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी हार गए। ऐसा लगता है जैसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नो टोलरेंस नीति रविवार को छुट्टी पर रहती दिखी! गंभीर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मैं जानता हूं कि उन्हें एचसीए का चुनाव लड़ने की इजाजत मिली थी इसके बावजूद यह हैरानी भरा है... घंटी बज रही है, उम्मीद करता हूं शक्तियां सुन रही होंगी।'
No comments found. Be a first comment here!