एजबेस्टन, 01 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आज एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रुट और बेयरस्टो के अर्धशतक की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक 285/9 रन बना लिए है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले दिन रुट (80) और बेयरस्टो (70) के अर्धशतक की बदौलत दिन के 88 ओवर में 285/9 रन बनाये। कुरान 24 और एंडरसन शून्य पर खेल रहे है। भारत की तरफ से आश्विन ने चार और शमी ने दो विकेट लिए, जबकी इशांत और यादव को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले इंग्लैंड ने दिन के पहले सत्र भोजनकाल तक 83/1 रन बनाये। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों एलस्टर कुक और जेनिंग्स अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करते इससे पहले ही आश्विन ने कुक को कुछ पकाने से पहले ही 13 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भोजनकाल तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दिन के दूसरे सत्र में चायकाल में इंग्लैंड ने 163/3 रन बनाये थे। दिन के दूसरे सत्र में मोहम्मद शमी ने जेनिंग्स को 42 रन और मलान को 8 रन पर आउट किया।
दिन के आखिरी सत्र में शतक की और बढ़ रहे कप्तान रुट 80 रन पर भारत के कप्तान कोहली द्वारा रन आउट हो गए, फिर बेयरस्टो भी 70 के योग पर यादव का शिकार हो गए। उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ो ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लगातार अंतराल पर पवेलियन की ओर जाते रहे। आश्विन ने बटलर को शून्य और स्टोक्स को 21 रन पर पवेलियन भेजा। इशांत ने रशीद को 21 रन पर एलबीडबल्यू कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। दिन का आखिरी विकेट आश्विन के नाम रहा, ब्रॉड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
No comments found. Be a first comment here!