नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली और ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन के नए अध्यक्ष रजत शर्मा ने आज अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को क्रिकेट कमेटी में शामिल किया गया है।
क्रिकेट कमिटी में सहवाग के साथ दो और खिलाड़ी होंगे। वहीं, इस कमेटी में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को शामिल नहीं किया गया है। सहवाग के साथ कमिटी में आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी होंगे।
शर्मा ने आगे कहा, 'लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों और बीसीसीआई गाइडलाइंस के अनुसार कमेटी का काम मुख्य रूप से दिल्ली में क्रिकेट की बेहतरी के लिए सुझाव देना और गाइडलाइंस बनाना होगा।' डीडीसीएस के अध्यक्ष की तरफ से जारी की गई मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, गौतम गंभीर को भी इसमें कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रखा गया है। हालांकि, उन्होंने प्रेस रिलीज में यह स्पष्ट नहीं किया कि गंभीर की भूमिका क्या होगी और वह कैसे कमिटी में काम करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!