नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही वायु की गुणवत्ता खराब हो चली है। गुणवत्ता की सुधार में उठाए गए कदम के बावजूद दिल्ली के कई हिस्सों में आज वायु खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है।
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक वायु गुणवत्ता अस्वास्थ्य और खराब पाई गई है। दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999 में दर्ज किया गया, वहीं चाणक्यपुरी में यूएस एंबेसी के पास ये 208 दर्ज किया गया। मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम पर ये 'अस्वस्थ्य श्रेणी' में 214 स्तर पर रिकॉर्ड किया गया।
गौरतलब है हाल ही में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आपातकालीन योजना लागू करने वाले केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में और गिरावट आ सकती है। अक्टूबर-नवंबर के दौरान दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हर साल हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। इसके पीछे का मुख्य कारण पंजाब-हरियाणा में गेहूं के भूसे और दशहरा-दीवाली जैसे त्योहारों में पटाखों का जलाना है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में वायु प्रदूषण की जांच के लिए छह सदस्यीय निरीक्षण दल का गठन किया था।
No comments found. Be a first comment here!