नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद तीसरी बार केंद्र की सत्ता में पहुंची एनडीए सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है।
केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से मंत्रिमंडल की अहम बैठक के बाद इसकी घोषणा करते हुए बताया गया कि किसानों की उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को अधिक लाभदायक बनाना केंद्र की सरकार की प्राथमिकता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर कैबिनेट ने MSP को मंजूरी दी है। धान का नया MSP 2,300 रुपये किया गया है जो पिछली MSP से 117 रुपये अधिक है। कपास का नया MSP 7,121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपये पर मंजूरी दी है जो पिछली MSP से 501 रुपये ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों को इनपुट लागत से 50 प्रतिशत अधिक कीमत उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और निर्णय उसी उद्देश्य के अनुरूप हैं। पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि की सिफारिश तिलहन और दालों के लिए की गई है।
गौरतलब है कैबिनेट ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग एक लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपये अधिक है।
No comments found. Be a first comment here!