नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- मुझे विमान में यह खबर मिली कि काबुल में हमला हुआ है। वहां के हालात को लेकर मैं चिंतित हूं और सबके सुरक्षित होने की दुआ कर रहा हूं।
नरेंद्र मोदी :- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सभी साथ हैं। काबुल में हुए हमले में भारतीयों की मौत पर अशरफ गनी ने शोक जताया है।
विकास स्वरूप (एमईए प्रवक्ता) :- प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दा सिंगशान के भव्य हॉल में सूत्र का सस्वर पाठ।
विकास स्वरूप (एमईए प्रवक्ता) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन यात्रा के दूसरे पड़ाव बीजिंग के लिए रवाना हो गए।
कुमार विश्वास :- जो ख़ूनी दंशों को सहने वाला राजवंश होगा,
या तो महामूर्ख होगा या कोई परमहंस होगा.
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- मोदी-चीन से हमारे ब्यक्तिगत रिस्ते है। चीन का सरकारी अख़बार कहता है कि मोदी जी चालबाज़ी से अपनी ईमेज बनाना चाहते है। यह कैसा रिस्ता है ?
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- पारदर्शी राजनीत के पोण्गा द्वारा मीडिया पर लगाये केजरवानी/तालीबानी सर्कुलर को उच्चतम अदालत ने रोका।