जकार्ता,29 अप्रैल (वी एन आई)चुनावों से जुड़ी एक अलग हैरत भरी दुखद खबर ! ईडोनेशिया में हाल मे हुए राष्ट्रीय चुनाव की मतगणना कर रहे 270 चुनाव कर्मियों ने लगातार हाथो से मतों की गणना करने से हो रही भारी थकान से ध्वस्त हो कर दम तोड़ दिया है.
ईडोनेशिया में गत 17 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ राष्ट्रीय चुनाव हुए थे, जिस में लगभग 26 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. मतदान के दौरान मतदाताओं को पॉच-पॉच पर्चे भरने थे. चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान हुआ.मतदान के लिये 8 लाख मतदान केन्द्र बनाये गये थे,लेकिन अब चुनाव अधिकारियों के लिये लगातार हाथों से इन पर्चों की गिनती करना जान लेवा साबित हो रहा है.
अभी तक 270 ्चुनाव कर्मी हाथ से लगातार मतों की गणना करने से ध्वस्त हो रहे है और इन मौतों मे ज्यादातर मौतें थकान से ही हो रही हैं. मरने वालों के अलावा 1878 लोग बीमार भी पड़ गये हैं. स्वास्थ मंत्रालय ने लगातार चलने वाली इतनी लंबी थकाउ मतगणना के चलते विशेष एहतियात भी बरतने के निर्देश दिये थे.्लेकिन लगातार हाथों से मतगणना करना उन के स्वास्थ को लील रहा हैं अब सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है कि मृतकों के परिजनों को कितना हरजाना दिया जायें. विपक्ष ने इंदोनेशिया के चुनाव आयोग" के पी यु" पर भी बदइंतजामी का आरोप लगाया हैं. नतीजे 22 मई को आयेगे. वीएनआई
No comments found. Be a first comment here!