नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीपी चंद्रशेखर का बीते गुरुवार को उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
वीपी चंद्रशेखर ने भारत की ओर से सात एकदिवसीय मैच खेले थे, वह अपनी आक्रामक बैटिंग शैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टीम इंडिया का उन्होंने ना सिर्फ उच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया बल्कि राज्य की घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने विशेष योगदान दिया था। वह बेहतरीन सेलेक्टर, कोच और कमेंटेटर भी थे।
गौरतलब है 1988 में ईरानी ट्रॉफी के दौरान वीबी की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी थी, जब उन्होंने चिदंबरम स्टेडियम में 56 गेदों पर 100 रन ठोक दिए थे। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वीबी की यह किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज पारी थी, उनके बाद रिषभ पंत ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा था और 2016 में रणजी ट्रॉफी में 48 गेदों पर शतक जड़ दिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 1987-88 में तमिलनाडु की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
No comments found. Be a first comment here!