स्टटगार्ट (जर्मनी), 17 जून (वीएनआई)| स्टटगार्ट ओपन में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के 14वें वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस बेरडिक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक दो घंटे से कुछ अधिक समय तक चले मुकाबले में विश्व के 33वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लोपेज ने बेरडिक को 6-7(4), 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में लोपेज का सामना जर्मनी के मिस्का ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने अन्य क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के टॉमी हास को 6-4, 6-4 से हराया।