लंदन, 15 जुलाई, (वीएनआई) लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के सुपर ओवर तक चले रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर ऐतिहासिक जीत के साथ पहली बार वर्ल्डकप ख़िताब जीता। इसी के साथ क्रिकेट को इंग्लैंड के रूप में नया विश्व विजेता मिल गया।
फाइनल में न्यूजीलैंड से मिले 242 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 241 रन पर ऑलआउट हुई। वहीं सुपर ओवर में भी दोनों टीम 15 रन बना सकीं, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने नाबाद 83 रन और बटलर ने 59 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से फेर्गुसन और नीशम ने तीन-तीन विकेट लिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 241/8 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने 55 और विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 47 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वॉक्स और लियाम प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। आर्चर और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट गया।
No comments found. Be a first comment here!