लंदन, 10 सितम्बर, (वीएनआई) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेफ्री बॉयकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को 'नाइटहुड' की उपाधि हासिल हुई है। दोनों क्रिकेटरों के नाम के आगे 'सर' लगाया जाएगा।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख टॉम हैरिसन ने कहा, हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते कि सर एंड्रयू स्ट्रॉस खेल के उन दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड दिया गया। पिच पर और उसके बाहर हासिल की उपलब्धियों के अलावा एंड्रयू को इस खेल में एक असाधारण व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने अपने पद से इस्तीफा देने से पहले इस बात का ऐलान किया।
गौरतलब है स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 2004 से लेकर 2012 तक क्रिकेट खेला, जिसमे उन्होंने 100 टेस्ट, 124 वनडे व 4 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 100 टेस्ट में 21 शतक के साथ 7,037 रन बनाए हैं। स्ट्राॅस की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2009 और 2010-11 में एशेज सीरीज पर भी कब्जा किया था। वहीं बॉयकॉट ने इंग्लैंड के लिए 1964 से 1982 तक क्रिकेट खेला, उन्होंने 108 टेस्ट में 47.72 की औसत से 8,114 रन बनाए। वह इंग्लैंड के बेहतरीन ओपनर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!