बेंगलुरु,24 मार्च ( सुनीलजैन/अनुपमाजैन/वीएनआई) बेंगलुरू टेस्ट के कल रात अंतिम ओवर्केमेच के रोमांच से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी अछूते नही रही.भारत बंगलादेश के बीच कल रात खेले गये अद्भुत रोमांचकारी मेच के अंतिम ओवर के रोमॉच के एहसास् को देशवासियो के साथ साझा करते हुए टीम को जीत की शुभकामनाये देते हुए उन्होने कहा " कैसा रोमॉचकारी खेल था" मेच के बाद एक ट्वीट कर प्रधान मंत्री ने लिखा " टीम इंडिया बधाई, अपार प्रसन्नता... बंगला देश आप बहुत अच्छा खेले' .भारत की इस रोमांचकारी जीत के जश्न मे पूरे देश मे मना .पटाखे छोडे गये, दरअसल जश्न् भारतीय टीम की उस खेल भावना का था जिसमे मेच को बंगलादेश की तरफ झुकते देख और अनिश्चितता के माहौल मे टीम ने धैय बनाये रखा .
सुपर कूल कप्तान धोनी की कप्तानी मे क्रिकेट् प्रेमियो को टीम ने न/ न केवल जीत का तोहफा दिया बल्कि मीच के आखिरी ओवर् मे क्रिकेट का ऐसा रोमांचक खेल दिखाया जो क्रिकेट इतिहास का यादगार क्षण बन गया, मेच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या, जो इस मैच में पहले तो मिसफील्ड कर रहे थे, चौके-छक्के पड़वा चुके थे। लेकिन आखिरी ओवर फेंकने आए और टीम इंडिया को तीन विकेट दिलाकर मैच के हीरो बन गए। बंगलादेश की टीम जब मे्च को अपनी झोली मे देख रही थी और उनके समर्थक जीत के जश्न की तैयारी कर रहे थे तभी भारत की टीम ने धैर्य से खेलते हुए मेच अपनी झोली मे खींच लिया भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने हार्दिक पंड्या की अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.निश्चय ही बंगलादेश की टीम की छक्के से मेच जीतने की हडबडी ने मेच उनसे छीन कर ाखिरी लम्हो मे पूरे धैर्य से मेच खेलती भारतीय टीम को दिलवा दिया.वी एन आईकप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी इस जीत से काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा. जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम तीन गेंद पर भारत को जीत दिलाई. ्धोनी के कुछ फैसलो की भले ही आलोचना होती रही हो लेकिन अंतिम ओवर मे जिस तरह से कस कर फील्डिंग करवाई और सारे खिलाडियो ने पूरी चुस्ती और धैर्य से जिस तरह से वो क्षण लिये वो क्रिकेट प्रेमियो केलिये एक तोहफा था
इसी रोमांच भरी जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में बांग्लादेश को एक रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है,वी एन आई