नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) नोटबंदी के आज चार साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'नोटबंदी' से काले धन को कम करने में मदद मिली।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'नोटबंदी' ने काले धन को कम करने में, टैक्स के अनुपालन व औपचारिकता में वृद्धि करने व पारदर्शिता को बढ़ाने में मदद की है।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने जहाँ 'नोटबंदी' को सकारात्मक कदम बताया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने 'नोटबंदी' को राष्ट्रीय त्रासदी बता डाला है। राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए 'नोटबंदी' को हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण बताया है, उन्होंने कहा कि ये गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गई थी, राहुल गांधी ने नोटबंदी को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही है।
भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि 'नोटबंदी' से देश की अर्थव्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिली, इसके कारण अर्थव्यवस्था औपचारिक रूप से मजबूत हुई और बड़ी संख्या में गरीबों की मदद की गई लेकिन कुछ लोगों के ये बात समझ नहीं आएगी। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अचानक से रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोटों को खत्म करने का ऐलान किया था, इसका उद्देश्य केवल काले धन पर नियंत्रण ही नहीं बल्कि जाली नोटों से छुटकारा पाना भी था। नोटबंदी का सही अर्थ विमोद्रीकरण है।
No comments found. Be a first comment here!