लंदन, 22 मई, (वीएनआई) इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 के लिए के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं शीर्ष टीमों के इंग्लैंड पहुँचने के बीच मेजबान इंग्लैंड ने वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम के लिए नई जर्सी जारी कर दी है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की यह नई जर्सी काफी हद तक इंग्लैंड की 1992 विश्व कप जर्सी से प्रभावित है। जर्सी पर स्काई ब्लू रंग की विभिन्न शेड्स की पट्टियां लगी हुई है, जो कंधे से कंधे तक जा रही हैं। पट्टी के एक तरफ विश्व कप का लोगो लगा हुआ है जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का लोगो लगा हुआ है। जबकि स्लीव्स पर नेवी स्टाइल कफ दिया हुआ है और ट्रॉउजर भी स्काई ब्लू कलर का शेड्स लिए हुए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन, आदिल रशीद और जॉनी बेयरस्टो इस जर्सी की मॉडलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 1992 के उस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम उपविजेता रही था और उसको फाइनल मैच में पाकिस्तान ने हराया था।
No comments found. Be a first comment here!