काबुल,20 जून(शोभनाजैन/वीएनआई)अफगानिस्तान मे आज दो अलग विस्फोटो मे 22 लोगो के मारे जाने तथा 20 से अधिका लोगो के घायल होने की खबर है. हमले मे अनेक विदेशियो के मारे जाने की खबर है.आज सुबह काबुल में कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनी बस में आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गये बम विस्फोट मे 14 के लगभग लोगो के मारे जाने और 8 से अधिक के घायल होने की आशंका है.काबुल हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सिदीक सिद्दीकी ने कहा कि काबुल हमले मे आठ अन्य लोगघायल हो गए हैं और पुलिस पीडितों के राष्ट्रीयता की पहचान के लिए काम कर रही है. सिद्दीकी ने कहा, ‘‘आत्मघाती हमलावर ने विदेशी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की मिनीबस को निशाना बनाया. ्मीडिया रिपोर्टो मे एक पुलिस अधिकारी ्के हवाले से बताया गया है कि मारे गए 14 लोग नेपाली नागरिक थे, जो एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मियों के तौर पर कार्यरत थे, लेकिन इस खब्र की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है.
खबरो के अनुसार घायलों में चार अफगान नागरिक शामिल हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तालिबानी चरमपंथियों ने सरकारी कर्मचारियों और अफगान सुरक्षा बलों पर देशभर में हमले तेज कर दिए हैं.काबुल हमले के कुछ घंटो बाद ही एक अन्य विस्फोट मे अफ्गानिस्तान के बदख्शॉ प्रांत मे एक बाजार मे खड़ी मोटर साईकल पर हुए बम धमाके मे आठ लोग मारे गये जबकि 18 घायल हो गये
पुलिस के अनुसार काबुल हमले मे बस में दो धमाके हुए हैं. धमाके में घायल लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस के अनुसार जलालाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सडक पर किए गए इस हमले ्का हमलावर पैदल ही आया था. बताया गया है कि घटनास्थल पर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंसें मौजूद थीं.
बीते छह जून से रमजान का पाक महीना शुरू होने के बाद से यह काबुल में पहला हमला है. अफगान राजधानी में पिछला हमला 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 64 लोग मारे गए थे और 340 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. उस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी. वर्ष 2001 के अंत में अमेरिकी नेतृत्व में तालिबान को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही वह पश्चिमी देशों के समर्थन वाली काबुल सरकार के खिलाफ बगावत छेडे हुए है. वॉशिंगटन ने हाल ही में तालिबान के खिलाफ हवाई हमले करने के अमेरिकी सेना के अधिकारों को विस्तार दिए जाने से जुडी घोषणा की थी. इससे उन अफगान बलों की क्षमता को बढावा मिला, जिनके पास हवाई अभियानों से जुडी सीमित क्षमताएं ही हैं.वी एन आई