लंदन, 26 सितम्बर (वीएनआई)| अगले माह से भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने आज अपनी राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। मुख्य कोच स्टीव कूपर ने 21 सदस्यीय टीम की सूची जारी की। इंग्लैंड को छह अक्टूबर से आयोजित हो रहे टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-एफ में मेक्सिको, चिली और इराक के साथ शमिल किया गया है।
ग्रुप-एफ के सारे मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 28 अक्टूबर को फाइनल मैच भी खेला जाएगा। सितम्बर में इंग्लैंड टीम ने ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ अभ्यास मैच खेले थे। ब्राजील के खिलाफ टीम का मैच ड्रॉ हुआ था, वहीं उसे दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में चेल्सी के मिडफील्डर कोनोर गालाघार को पहली बार जगह मिली है। उन्होंने स्टैमफोर्ड ब्रिज में अंडर-18 में अच्छा प्रदर्शन कर यह स्थान हासिल किया।
इंग्लैंड की टीम विश्व कप की शुरुआत से पहले मुंबई में एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। एक अक्टूबर को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टीम कोलकाता जाएगी, जहां आठ अगस्त को उसका सामना चिली से होगा। टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सामना तीन दिन बाद मेक्सिको से होगा और इसके बाद 14 अक्टूबर को उसका सामना इराक से होगा।
No comments found. Be a first comment here!