नॉटिंघम, 13 जुलाई, (वीएनआई) भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में वापसी करनी है तो चाइनामैन कुलदीप यादव के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गौरतलब है पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने मेजबान देश इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड दौरे पर अबतक कुलदीप यादव ने मेजबान टीम को खूब परेशान किया है। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 में 11 विकेट लिए। पहले वनडे की बात करें तो कुलदीप ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। यह किसी बाएं हाथ के स्पिनर द्वारा वनडे इंटरनैशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले भी यह रेकॉर्ड भारत के ही नाम था। बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में मुंबई में 27 रन देकर छह विकेट लिए थे।
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा,‘हमें यह भांपना होगा कि कब वह अच्छी गेंद डाल रहे हैं। अभी तक हमने जिन दो मैदानों पर खेला है, वहां अच्छी टर्न मिलती है। लाडर्स का मैदान भी कार्डिफ जैसा होगा तो हमें अपनी कमजोरियों से सबक लेना होगा। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने हमारी कमजोरियां उजागर कर दी है। हमें उनके खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।’ मोर्गन ने आगे कहा,‘हमने पिछले सत्र में ईश सोढी के खिलाफ खेला जो अच्छे स्पिनर हैं। इंग्लैंड के बाहर हमने टर्न लेती पिचों पर उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लिहाजा यह कोई चिंता का विषय नहीं है।’
No comments found. Be a first comment here!