कोलोंबो, 22 अप्रैल, (वीएनआई) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ईस्टर पर्व के दिन के हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में अबतक 3 भारतीयों सहित 290 लोगों की मौत हो गई जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इन बम धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।
गौरतलब है ईस्टर के दिन श्रीलंका के चर्चों में प्रार्थना कर रहे लोगों को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं होगी कि कुछ ही देर में वे बड़े हमले का शिकार होने वाले हैं। इन धमाकों में सेंट एंथनी चर्च, कोलंबो, सेंट सेबेस्टियन चर्च, पश्चिम तटीय कस्बा नेगोंबो, सेंट माइकल चर्च, पूर्वी कस्बा बट्टीकलोआ चर्च को जबकि सांगरी ला, सिनामन ग्रैंड और किंग्सबरी होटल को निशाना बनाया गया। एक जानकारी एक अनुसार सीरियल बम धमाकों के बाद 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इन हमलों के पीछे मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन नेशनल तोहिथ जमातयानी कि एनटीजे का हाथ बताया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!