पैरिस, 08 जून, (वीएनआई) फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच के दूसरी बार सभी ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने वाले दूसरा खिलाड़ी बनने के सपने को डोमिनिक थिएम ने आज वर्षा बाधित सेमीफाइनल में चकनाचूर कर दिया।
दो दिन और चार घंटे से ज्यादा देर तक चले इस सेमीफाइनल में थिएम ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज जोकोविच को 6-2, 3-6, 7-5, 5-7, 7-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना 11 बार के विजेता और गत चैंपियन राफेल नडाल से होगा। यह इस तरह पिछले साल के फाइनल का दोहराव होगा। थिएम हालांकि 17 बार के मेजर विजेता नडाल को अपने कैरियर में क्ले कोर्ट पर चार बार हरा चुके हैं जबकि स्पेन का यह धुरंधर सात बार फतह हासिल कर चुका है।
No comments found. Be a first comment here!