नई दिल्ली/पटना, 8 नवंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में राजग सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनो बेटे जहा चुनाव जीत गये है वही नीतीश- लालू सुनामी में विपक्ष के ज्यादातर नेताओ के पुत्र बह गये हैं. बिहार भाजपा के बड़े नेता अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत को भागलपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने लगभग दस हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. वहीं, बक्सर के ब्रहमपुर से लड़ रहे सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर भी हार गये हैं.
एनडीए के घटक एलजेपी के समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे और रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज को भी कल्याणपुर से हार मिली है. अलौली (एस सी) से रामविलास पासवान के भाई पशुपतिनाथ पारस भी चुनाव हार गये हैं | बोचहाँ से रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी से 22000 मतों से हार गये हैं| सोंबर्षा(एस सी) से लोजपा की सरिता देवी से चुनाव हार गयी,सरिता देवी लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की भगिन पतोहू हैं।
हम पार्टी के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह के पुत्र व भाजपा उम्मीदवार अजय प्रताप को जमुई में राजद प्रत्याशी ने हराया. उनके छोटे बेटे व निर्दलीय उम्मीदवार सुमित सिंह को भी चकाई से राजद प्रत्याशी सावित्री ने करारी शिकस्त दी है. शेओहर से ही 'हम' पार्टी की लवली आनंद चुनाव हार गयी हैं बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं. आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे हैं.हम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद ज़िले की कुटुंबा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के राजेश कुमार ने संतोष को करीब 9 हज़ार वोटों से हराया.
शेओहर से सपा के अजीत कुमार झा , चुनाव हार गये हैं वे पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पुत्र हैं
शेओहर से ही 'हम' पार्टी की लवली आनंद चुनाव हार गयी हैं बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं. आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे हैं.