मेड्रिड, 9 मई (वीएनआई)| ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड का सामना मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा।
23 वर्षीय एडमंड ने इस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के डानिल मेदवदेव को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-22 एडमंड ने एक घंटे और 17 मिनट के भीतर मेदवदेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी। एडमंड अगर अपने दूसरे दौर के मैच में 12 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी जोकोविक को हरा देते हैं, तो वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो जाएंगे।
इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिक ने वर्ल्ड नम्बर-4 ग्रिगोर दिमित्रोव को दो घंटे तक चले मैच में 7-5, 3-6, 6-3 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रख लिया है। राओनिक का सामना अब अगले दौर में अपने हमवतन डेनिस शापोवालोव से होगा।
No comments found. Be a first comment here!