बगदाद, 24 नवंबर (वीएनआई)| इराक के तेल मंत्री ने गुरुवार को कहा कि तेल मंत्रालय ने सलाहुद्दीन प्रांत में अल-सेनियाह रिफाइनरी दोबारा खोल दी है। इराक की तकनीकी टीमों के पुनर्वास के बाद इस रिफाइनरी को दोबारा खोल गया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाली उत्तर रिफाइनरिज कंपनी (एमआरसी) की राष्ट्रीय टीमों ने रिफाइनरी का पुनर्वास किया, जिसे इस्लामिक स्टेट ने नष्ट कर दिया था। इस रिफाइनरी की मौजूदा क्षमता 20,000 बैरल प्रतिदिन है।
No comments found. Be a first comment here!