नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कैरेबियाई प्रीमियर के दौरान ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स का ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर बीसीसीआई ‘बिना शर्त माफी ’ मांग ली है।
कार्तिक ने बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस के जवाब में कहा कि वह कोच ब्रेंडन मैकलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा। उन्होंने पत्र में आगे लिखा, मैं इस यात्रा से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा मैं दोहराना चाहता हूं कि मैंने टीकेआर की किसी गतिविधि में भाग नहीं लिया ओर ना ही कोई भूमिका निभाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी मैचों में वह टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठेंगे।
गौरतलब है कार्तिक बीसीसीआई की बिना अनुमति के शाहरुख खान की टीम त्रिन्बागो नाइट राइडर्स में शामिल हुए। वहीं कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के भी कप्तान हैं। बीसीसीआई की तरफ से कार्तिक को सीपीएल की फ्रेंचाइजी त्रिन्बागो नाइट राइडर्स के एक प्रोमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने, इस टीम की जर्सी पहनने और यहां तक की टीम के ड्रेसिंग रूम का भी हिस्सा बनने को लेकर नोटिस भेजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!