नई दिल्ली, 18 मई (वीएनआई)| जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सदस्य मनीष पांडे के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई ने बयान में कहा है, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मध्यक्रम और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे की जगह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना है। बयान में कहा गया है, पांडे को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी।
कार्तिक ने इस साल इंआईपीएल के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से 361 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पांडे बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इलिमिनेटर मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके। चैम्पियंस ट्राफी की शुरुआत एक जून से हो रही है, जो 18 जून तक चलेगी। मौजूदा विजेता भारत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।