दुबई, 22 सितम्बर, (वीएनआई) आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा सत्र दुबई हो रहे आयोजित मुक़ाबलों में आज दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। अब टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर की हैदराबाद के 135 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 47 रन और ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेल हैदराबाद की गेंदबाज़ी पटरी से उतार दी। जबकि पृथ्वी शाॅ ने 9 रन बनाए। हैदराबाद के लिए
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 134/9 रन बनाये। हैदराबाद ने पहला विकेट मैच की तीसरी गेंद पर ही डेविड वार्नर के रूप में गंवा दिया। हैदराबाद के लिए अब्दुल समद ने 28 रन, रिद्दिमान साहा और कप्तान केन विलियमसन ने 18-18 रनों का योगदान दिया। वहीं मनीष पांडे ने 17 रन और राशिद खान ने अंतिम समय 22 रन बनाये। जबकि वार्नर बिना खाता खोले पवेलियन लाैटे। दिल्ली के लुइये कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि एनरिक नोर्टजे औरअक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!