वाशिंगटन, 13 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास के सामने महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा में खालिस्तानी समर्थको ने महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिका में भी कुछ दिनों से हो रहे प्रदर्शन दौरान कल खालिस्तानियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं भारतीय दूतावास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दूतावास शांति और न्याय के सार्वभौमिक रूप से सम्मानित आइकन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जो गुंडागर्दी की है, हम उस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।
गौरतलब है एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने किसी कपड़े से ढ़क दिया है। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए थे। वहीं इससे पहले भी लंदन में भी भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान में खालिस्तान के झंडे लहराए गए थे।