जकार्ता, 20 अगस्त, (वीएनआई)। इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन आज भारतीय निशानेबाज़ दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक पर निशाना लगाया। अब तक भारत के पदको की संख्या 3 हो गई है।
गौरतलब है एशियन गेम्स का पहला दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। निशानेबाजी और कुश्ती में भारत को दो पदक हासिल हुए। कुश्ती में बजरंग पुनिया को गोल्ड मिला वहीं निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी को कांस्य मिला। दीपक कुमार ने दूसरे दिन भारत को पहला मेडल दिलाया 10 मीटर एयर रायफल में रजत पदक दिलाया। हालांकि सुशील कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी पहले ही राउंड में बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। वहीं युवा सनसनी मनु भाकर भी मिक्स डबल्स में क्वालिफाई नहीं कर पाई। वहीं एशियाई गेम्स में आज कई भारत दिग्गज खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!