अहमदाबाद, 30 मई, (वीएनआई) आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में अंतिम गेंद तक पहुंचे मुक़ाबले में रविन्द्र जडेजा के चौके की बदौलत चेन्नई ने पांचवां खिताब हासिल कर लिया।
215 रनो के मिले लक्ष्य के खिलाफ चेन्नई ने बारिश से पहले 3 गेंदों में 4 रन बनाये थे। लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 का लक्ष्य मिला था। 15 ओवरों का मैच होने से पावरप्ले 4 ओवरों का कर दिया गया। इसके बाद चेन्नई के ओपनर ऋतुराज और कॉनवे ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। दोनों ने मिलकर 4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना दिए। ऋतुराज ने 16 गेंदों में 26 रन बनाये। डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाये। रहने ने 13 गेंद में 27 रन बनाये। रायडू ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए और अंतिम ओवर में जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे। जडेजा ने अंतिम दो गेंद पर दस बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 214/4 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 96 रन बनाये। इनके आलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 रन और शुभमन गिल ने 39 रन बनाये। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 21 रन बनाये। चेन्नई के लिए पथिराना ने दो विकेट लिए, दीपक चाहर और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!