इस्लामाबाद, 12 जून, (वीएनआई) पाकिस्तान सरकार ने अपने सालान बजट के दौरान करतारपुर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए की रकम आवंटित की है।
एक जानकारी के अनुसार करतार पुर कॉरिडोर, भारत के पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक को गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ेगा। यह पाकिस्तान के पंजाब में स्थित है। वहीं पाकिस्तान सरकार की ओर से कहा गया है कि फंड को जमीन के अधिग्रहण के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए भी प्रयोग किया जाएगा। इस कॉरिडोर को पब्लिक सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डेवलप किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के इस ज्वॉइन्ट प्रोजेक्ट का मकसद सिख श्रद्धालुओं को दोनों धार्मिक स्थलों के लिए वीजा फ्री दर्शन की अनुमति देना है। गौरतलब है पाकिस्तान में गुरुद्वारा साहिब सिखों के लिए एक पावन स्थल है। यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का निधन सन् 1539 में हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!