नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई)। रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची क्रोएशिया की टीम खेल प्रशंसको के साथ अपनी अदभुत जीत का जश्न मना रही है, वहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में खुद क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर कित्रोविक मौजूद रहीं और अपनी टीम के इस शानदार जीत को देखने के बाद उन्होंने खिलाड़ियों के साथ जमकर जश्न मनाया। क्रोएशिया 15 जुलाई को फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगी।
14 जून से शुरू हुए इस महामुकाबले का सफर अब फाइनल के दौर तक आ गया है। इस महामुकाबले की शुरुआत में दुनिया की कुल 32 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन जैसे-जैसे रोमांच बढ़ता गया और मुकाबले बीतते गए टीमों की संख्या भी घटती चली गई। इस महामुकाबले में कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले जिसकी प्रशसंकों और खेल विश्लेषकों ने उम्मीद भी नहीं की थी, लेकिन खेल जगत में आश्चर्यों की कोई जगह नहीं होती। गौरतलब हो कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की टीम ने 1966 की विश्व कप विजेता इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
गौरतलब है जैसे ही सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने जीत दर्ज की मैदान पर मौजूद क्रोएशिया के प्रशंसक खुशी से झूम उठे। वहीं राष्ट्रपति कोलिंडा भी इस जश्न में शामिल हुईं और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया। गौरतलब है कि विश्व कप 2018 में कोलिंडा ग्रेबर कित्रोविक काफी चर्चा में रही हैं। फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए वो जगारेब से सोची तक प्लेन की इकॉनोमी क्लास से आईं थी। वो चार्टर प्लेन से भी आ सकती थीं, लेकिन उन्होंने इकॉनोमी टिकट लिया और आम लोगों के बीच सफर किया। कोलिंडा क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।
No comments found. Be a first comment here!