वाशिंगटन, 20 अप्रैल, (वीएनआई) चीन के वुहान शहर से दुनिया के कई देशो को अपनी चपेट में ले चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 'परिणाम' भुगतने की चेतावनी देने के बाद भी अपना हमलावर रुख बनाये हुए है। वही अब वो अपनी शेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहते है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने के लिए अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहता है। इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप चीन से कह चुके हैं कि अगर वह जानबूझकर इस वायरस को दुनिया भर में फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया तो उसे ‘परिणाम’ भुगतने होंगे। वहीँ बीते रविवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस को प्लेग बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चीन से खुश नहीं हैं। पिछले साल दिसंबर में चीन के मध्य शहर वुहान से यह महामारी उभरी थी।
गौरतलब है ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दुनिया में कोरोना वायरस से 165,000 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 41,000 अमेरिकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!