कोलकाता, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के दौर के बीच बीते गुरुवार रात को भी भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है, जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगाया जा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की दमदम में जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा नेता मुकुल रॉय एक व्यक्ति के घर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए दमदम लोकसभा क्षेत्र के नागर बाजार गए थे, तभी अचानक वहां सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और रात करीब 11:15 बजे गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे तोड़फोड़ करने वाले सभी लोगों को तृणमूल समर्थक बताया जा रहा है। पास में ही पुलिस चौकी होने के बावजूद वहां पर पुलिस ने कोई बल नहीं दिखाया। यही नहीं एक घंटे से अधिक समय तक मुकुल रॉय समेत भाजपा के अन्य नेताओं को उपद्रवी लोगों ने एक मकान में घेर कर रखा था।
No comments found. Be a first comment here!