नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान क्रिकेट से सियासत तक के सफर के बाद अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए। सियासत में नए मुकाम तक पहुँचने के बाद इमरान को क्रिकेट जगत से बधाई देने वालों का तांता लगा है।
वसीम अकरम ने लिखा है, देश के नए प्रधानमंत्री को बधाई, यह सब कुछ बहुत सामान्य था।मैं उन्हें अभी भी कप्तान ही कहूंगा"
शाहिद अफरीदी ने लिखा है, "एतिहासिक जीत के लिए बधाई।22 साल पुराना संघर्ष का नतीजा मिला। मुल्क के लोगों को आपसे काफी उम्मीदें है आप आगे आकर नेतृत्व करें।मैं मीडिया और विपक्षी पार्टियों से चुनाव के नतीजे स्वीकार करने का आग्रह करता हूं।"
शोएब अख्तर ने लिखा है,"यह 22 साल की मेहनत, प्रतिबद्धता, प्रयास और हार न मानने की जिद का परिणाम है। बधाई हो इमरान खान। आपने कर दिखाया।"
वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने इमरान खान को बधाई दी।
हरभजन ने ट्वीट किया , इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि आप शांति और खुशियां लेकर आओगे और उज्जवल भविष्य के लिए काम करोगे। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, इमरान ने हमेशा नये मानदंड तय किये और वहां तक पहुंचने की कोशिश की। मेरे नायक इमरान खान को बधाई और शुभकामनाएं।'
सौरव गांगुली कहा, उन्हें बधाई। वह लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
No comments found. Be a first comment here!