नई दिल्ली, 30 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। वहीं साथ में चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया है।
गौरतलब है भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेली है। इसमें भारत ने टी-20 मुकाबलों में 2-1 से मुकाबला जीता था, लेकिन एकदिवसीय सीरीज जीतने में भारतीय टीम नाकामयाब रही।
कोच रवि शास्त्री ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कप्तान कोहली की सराहना करते हुए कहा कि पिछले चार साल की सफलता ने कप्तान विराट कोहली की मानसिकता पूरी तरह से बदल दी है। शास्त्री ने कहा कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरे फैंस को दिखाना चाहेगा कि उसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों गिना जाता है। शास्त्री ने आगे कहा हमको ये बताने की जरूरत नहीं है कि विराट ने पिछले चार साल में कैसा प्रदर्शन किया है। शास्त्री ने कहा कि जब आप इस तरह के प्रदर्शन करते हैं तो आप मानसिक तौर मजबूत होते हैं और खेल के लेवल का स्तर बढ़ जाता है।
शास्त्री ने आगे कहा हां ये जरूर है कि विराट जब पिछली बार इंग्लैंड आए थे तो कुछ खास नहीं किया था। लेकिन फिलहाल वो दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं. बिट्रिश जनता को दिखाना चाहता है कि उसकी गिनती अच्छे खिलाड़ियों में क्यों होती है। कोच शास्त्री ने ये साफ कर दिया है की टीम इंडिया इंग्लैंड में मैच ड्रॉ खेलने नहीं आई है। हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं। इसके बाद भी अगर हारते हैं तो किस्मत खराब होगी। वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को इंडिया के लिए अहम भूमिका निभानी हैं। मेरे लिए यह चिंता की बात नहीं है. रवि शास्त्री ने संकेत देते हुए कहा कि इस टेस्ट सीरीज में आपको चौकाने वाले फैसले भी देखने को मिलेंगे।
No comments found. Be a first comment here!