लंदन, 7 जून (वीएनआई)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम के चोटिल खिलाड़ी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।
वोक्स बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। स्ट्रेन की समस्या के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत छह जुलाई से होगी। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले खेली गई दो टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक बयान में वोक्स ने कहा, "मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है। यह चोट अधिक गंभीर नहीं है। मेरे लिए यह कोई बुरी खबर नहीं है, लेकिन अच्छी भी नहीं है। वोक्स ने कहा, इस चोट से उबरने में चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। मुझे अभी पांच दिन हुए हैं और फीजियो का कहना है कि मुझे अभी 10 से 14 दिनों तक केवल आराम करना है और मैं कुछ भी नहीं कर सकता।
इंग्लैंड के लिए वोक्स की चोट बड़ा झटका है। हालांकि, टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वोक्स के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के पास अब केवल तीन तेज गेंदबाज रह गए हैं। दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन भी चोट से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, बेन स्टोक्स की फिटनेस पर भी संदेह जताया जा रहा है।