नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (वीएनआई)| दिल्ली पुलिस ने आज ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ पहलवान प्रवीण राणा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हुए ट्रायल के दौरान केडी जाधव स्टेडियम में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने प्रवीण के भाई नवीन राणा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। सुशील और समर्थकों पर आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राणा का कहना है कि सुशील और समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और साथ ही आने वाले प्रो रेसलिंग लीग में हिस्सा नहीं लेने देने की भी धमकी दी है।
No comments found. Be a first comment here!