मेलबोर्न, 30 दिसंबर, (वीएनआई) बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 से हराते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार दी। इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।
तीसरे टेस्ट मैच में भारत के 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के पांचवे दिन 89.3 ओवर में 261 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। इसके आलावा शॉन मार्श ने 44 रन बनाये।वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम दो-दो विकेट रहे। गौरतलब है पांचवे दिन के खेल में बारिश के ढाई घंटे के खलल के बाद भारत की जीत में चौथे दिन से ही रोड़ा रही ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पेट कमिंस और नाथन लॉयन ने भी पांचवे दिन रोड़ा बनने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बुमराह ने पेट कमिंस को आउट कर यह तिलिस्म तोड़ दिया। अंत में इशांत शर्मा ने लॉयन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद भी समाप्त कर दी।
इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 106/8 रनों के पर घोषित की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला। गौरतलब है कि भारत ने अपनी पहली पारी चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत 443/7 रन पर घोषित की थी। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई थी। गौरतलब है भारत अबतक ऑस्ट्रेलिया में 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रहा है, उसे 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच का अनिर्णीत समाप्त हुए। वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को 37 साल बाद जीत मिली है, इससे पहले उसने 1981 में इस मैदान मर जीत हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह 150वीं जीत है।
No comments found. Be a first comment here!