नई दिल्ली, 2 जनवरी (वीएनआई) समाजवादी पार्टी घमासान के पार्ट दो मे आज पार्टी के चुनाव चिन्ह साईकिल के कब्जे को ले कर मुलायम सिंह यादव ने आज शिवपाल यादव, अमर सिंह और जया प्रदा के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तो के साथ अपने दावो को ले कर् ्मुलाकात की.
मुलाकात के बाद तीनो ने संवाददाताओ से कोई बातचीत नही की.इसी बीच खबरो के अनुसार ्चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव गुट को कल सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया है. जानकारी के अनुसार इस गुट की तरफ से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिलने जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग से मुलायम सिंह यादव अखिलेश द्वारा बुलाए गए राष्ट्रीय अधिवेशन के फैसलों को रद्द करने की मांग भी करेंगे.
अमर सिंह लंदन से लौट आए हैं. इस बैठक से पहले शिवपाल यादव ने कहा कि मैं मरते दम तक नेताजी के साथ रहूंगा. नेताजी ही पार्टी के अध्यक्ष हैं. वहीं अमर सिंह ने कहा कि मुलायम के लिए खलनायक भी बनना पड़ा तो मंजूर है.
उधर, मुलायम सिंह यादव ने कल कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी उनसे जुड़ी हुई है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त है. मुलायम ने मीडिया से कहा कि उन्होंने बेदाग जीवन जीया है और सर्वोच्च न्यायालय ने भी उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें क्लीनचिट दे दी है।
इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं का एक दल आज यहां मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर एकत्रित हुआ और उनके समर्थन में नारे लगाए। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मतभेद दूर कर इसकी एकजुटता के लिए भी आवाज उठाई। मुलायम के इन समर्थकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या रामगोपाल यादव के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया।