पेइचिंग, 31 मई, (वीएनआई) चीन के वहां शहर से फैले कोरोना संक्रमण से कई देश तबाह हो रहे है, वहीँ चीन अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और चीनी जनता का ध्यान भटकने के लिए पहले भारत की लद्दाख सीमा पर अपनी गतिविधियां तेज कर और अब ताइवान पर सैन्य कार्रवाई की धमकियां देकर साजिश रच रहा है।
चीनी की सेना के वरिष्ठ जनरल ली जुओचेंग ने कहा कि हमें ताइवान पर सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। सैन्य कार्रवाई के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है जिससे ताइवान को स्वतंत्र होने से रोका जा सकता है।
गौरतलब है कि ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश के रूप में देखता है। यह कानून ताइवान पर सैन्य कार्रवाई के लिए चीन को कानूनी आधार देता है।
No comments found. Be a first comment here!