रूस, 02 जुलाई, (वीएनआई)। रूस में खेले जा रहे फीफा विंश्वकप में आज नॉकआउट राउंड के पहले मुक़ाबले में ब्राजील की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मेक्सिको को 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मेक्सिको ने इससे पहले इस विश्वकप में कई मजबूत टीम को शिकस्त दी थी और वहीं कई विश्व चैंपियन टीमों के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में भी बड़े उलटफेर का अंदेशा था। गौरतलब हो कि मेक्सिको ने लगातार सातवीं बार विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन टीम पिछले छह मौकों पर अंतिम 16 की बाधा को पार करने में विफल रही जिससे 'पांचवें मैच' में खेलना उसका बड़ा लक्ष्य बन गया था।
ब्राजील की टीम पहले हाफ की शुरुआत में मेक्सिको के आगे फीकी दिख रही थी लेकिन 20 मिनट के मुकाबले के बाद ब्राजील अपने रंग में दिखने लगी और कई शानदार मौके भी बनाए लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पहले हाफ में दोनों ही टीम बढ़त हासिल करने में नाकाम रही। दोनों टीमों को कई मौके मिले थे, लेकिन मौके को भुना नहीं पाई। वहीं दूसरे हाफ का मुकाबला शुरू हुआ तो ब्राजील की टीम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और मुकाबले के 51वें मिनट में ही नेमार ने एक गोल दागकर ब्राजील को बढ़त दिला दी थी। वहीं 89वें मिनट में ब्राजील ने एक गोल र दागकर 2- 0 से मजबूत बढ़त दिला दी। नेमार ने फिरमिनो को क्रॉस दिया और फिरमिनो ने फिनिशिंग टच देते हुए गेंद को लक्ष्य तक लेकर गए। इस प्रकार अतिरिक्त समय में इंजरी टाइम जो जोड़ा गया उसमें ब्राजील की टीम बस टाइम पास करने में लगी रही । वहीं मेक्सिको की टीम ने कई मौके तो बनाए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हुई और ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेक्सिको सातवीं बार नॉक आउट के पहले राउंड में बाहर हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!