जोहांसबर्ग, 26 जनवरी (वीएनआई)| वांडर्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाए। इस तरह उसे दूसरी पारी के आधार पर 240 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33, मुरली विजय ने 25 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि लुंगी नगिड़ी को एक विकेट मिला। तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर सीमित कर दी।
No comments found. Be a first comment here!