नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंजबाज जसप्रीत बूमरा समेत मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। पूनम यादव एक महिला क्रिकेटर हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नियुक्त प्रशासकों की समिति ने सबा करीम की मौजूदगी में इन क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए तय किए। करीम ने ही इन चारों के नामों का प्रस्ताव रखा। वहीं इस बैठक में अर्जुन अवार्ड के नामांकन के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के अलावा महिला टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति और इस मुद्दे को लोकपाल के पास भेजने पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वालों को सम्मान स्वरूप यह अवॉर्ड दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग खेल बोर्ड खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय को भेजते हैं। जिन खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश होती है ज्यादातर उन्हें ही अवार्ड मिलता है।
No comments found. Be a first comment here!