नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को मुख्य चयनकर्ता को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने चुना।
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक की सदस्यता वाली समिति ने आज पांच उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बाद नए मुख्य चयनकर्ता को चुना है। वहीँ सीएसी ने पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल कर लिया गाया है। वहीँ इन दोनों का कार्यकाल 1 साल का होगा। अब यह एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का स्थान लेंगे।
बीसीसीआई की अब ये नई चयन समिति साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को शुरू होने जा रही एकदिवसीय सीरीज के लिए मिलकर भारतीय टीम का ऐलान करेगी। गौरतलब है पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने 15 टेस्ट में 41 विकेट और 69 एकदिवसीय में 69 विकेट हैं। वहीँ जोशी हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। साल 2015 में वो ओमान के कोच नियुक्त हुए थे। जबकि जोशी बांग्लादेश और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। वहीं हरविंदर सिंह ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं। खोड़ा ने अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब और रेलवे की ओर से खेला है।
No comments found. Be a first comment here!