इपोह (मलेशिया), 9 अप्रैल (वीएनआई)। इपोह में खेले जा रहे सुल्तान अजलान शाह कप में भाग ले रही भारतीय हॉकी टीम के साथ मिडफील्डर मनप्रीत सिंह जुड़ने के लिए बीते शुक्रवार को रवाना होंगे। भारतीय अंडर-21 हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और वह डिफेंस और मिडफील्ड में सक्षम हैं।
गौरतलब है कि जापान के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से कुछ समय पहले ही अपने पिता के निधन के कारण मनप्रीत को भारत लौटना पड़ा था। इस खबर को सुनकर मनप्रीत तुरंत रवाना हो गए। अपने साथी खिलाड़ी के पिता के प्रति सम्मान जताते हुए भारतीय खिलाड़ियों और उनके प्रतिद्वंद्वी टीमों (जापान और आस्ट्रेलिया) के खिलाड़ियों ने खेल से पहले एक मिनट का मौन रखा और इस दौरान काले रंग का बैंड भी पहना हुआ था।
मनप्रीत अब 10 अप्रैल को कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के साथ रहेंगे। मनप्रीत ने कहा, "मैंने यहां अपनी जिम्मेदारी निभा दी है और इस समय पर मेरा समर्थन करने के लिए मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी टीम के खिलाड़ी मेरे भाइयों की तरह हैं और इस समय मैं वहां जाकर उनके साथ मिलकर उन्हें वहीं समर्थन देना चाहता हूं, जो उन्होंने मुझे दिया।"