ढाका, 18 फरवरी (वीएनआई)| टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश टीम मार्च में अपना 100वां टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में पूरा करेगी।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश का 100वां टेस्ट मैच 15 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होगा। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच सात मार्च को गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में और दूसरा मैच 15 मार्च को पी. सारा ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 2000 में खेला था। टेस्ट में 'फुल मेंबर' सूची में शामिल देशों में अपना टेस्ट मैचों का शतक पूरा करने वाली बांग्लादेश आखिरी टीम है। वह 16 साल के अंतराल में यह शतक लगाएगी।
बांग्लादेश की टीम मार्च में श्रीलंका दौरे के दौरान दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेलेगी। 2013 के बाद श्रीलंका में बांग्लादेश टीम का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला बांग्लादेश टीम की घोषणा 20 फरवरी को होगी, वहीं प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को मीरपुर में होगी।