लॉर्ड्स, 2 जुलाई, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से 43 रनो से जीत हांसिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
371 रनो के मिले लक्ष्य को इंग्लैंड की उम्मीदे बेन स्टोक्स की पारी के साथ ही समाप्त हो गया। बेन स्टोक्स जब तक मैदान पर थे, तब तक इंग्लैंड के पास मुकाबले को जितने के सारे गुना गणित थे। लेकिन लंच के बाद पहले घंटे बीतते ही हेजलवुड ने बेन स्टोक्स को 155 के स्कोर पर पवेलियन भेज सारी आशाओं पर पानी फेर दिया। स्टोक्स के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने फिर रॉबिनसन और ब्रॉड को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दी। आखिरकार इंग्लैंड की टीम 327 के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से दूसरा टेस्ट मैच भी अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए इससे पहले बेन डुकेट 83 रन बनाये। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने 3-3 विकेट झटके।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाये थे।
No comments found. Be a first comment here!