चेन्नै, 11 नवंबर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने शिखर धवन (92) और ऋषभ पंत (58) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 181/3 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 182/4 रन बनाकर जीत दर्ज की। शिखर धवन और ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की शतकीय साझेदारी की। पंत ने 38 गेंदों में 58 रन बनाए। उन्होंने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इसके आलावा रोहित शर्मा ने 4 रन और लोकेश राहुल ने 17 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने 2 विकेट लिए, जबकि थॉमस और एलन ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (53*) और डैरेन ब्रावो (43*) की संयमित नाबाद पारियों की बदौलत 20 ओवर में 181/3 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन साझेदारी हुई। अपने करियर का पांचवां इंटरनैशनल मैच खेल रहे पूरन ने अपने इंटरनैशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका।
No comments found. Be a first comment here!