मेड्रिड, 29 मई (वीएनआई)| टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा जारी रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। इस सप्ताह शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मरे के 10,370 अकं हैं और वह अपने पहले स्थान को बनाए रखने में सफल हुए हैं। पिछले साल नंवबर में उन्हें यह स्थान हासिल हुआ था। दूसरे स्थान पर सर्बिया के नोवाक जोकोविक हैं। उनके 7,445 अंक हैं। तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका मौजूद हैं।
स्पेन का राफेल नडाल और रोबटरे बाउतिस्ता क्रमश: चौथे और 18वें स्थान पर बने हुए हैं। वावरिंका के हमवतन खिलाड़ी और इस साल आस्ट्रेलियान ओपन का खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने अपना 5,035 स्थान कायम रखा है। कनाडा के मिलोस राओनिक, आस्ट्रिया को डोमिनिक थीम क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आठवां स्थान मिला है। केई निशिकोरी और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को क्रमश: नौवां और 10वां स्थान मिला है।